कोविड-19: घर घर आक्सीजन पहुंचा रहे FBD के वॉलिंटियर्स

सहारनपुर। रक्तदान क्षेत्र में अग्रणी संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट कोरोना महामारी की दूसरी लहर में होम कोरन्टीन हुए मरीजो को जिनको ऑक्सिजन कि आवश्यकता है ऐसे मरीजो को घर-घर जाकर वॉलिंटियर्स के माध्यम से ऑक्सिजन सिलेंडर पहुचाये जा रहे है।

अर्जुन शर्मा ने बताया कि इस पूरे अभियान को वे स्वम् कॉर्डिनेट कर रहे है अर्जुन खुद पहली लहर में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे अपने अनुभव वे मरीजो में साझा कर रहे है यहां एक और ये ऑक्सिजन से मदद कर रहे है दूसरी और लोगो को मोटिवेट करके भी उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार भी कर रहै है। अर्जुन बताते है कि पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने नकारात्मक को अपने ऊपर हावी होने नही दिया इसी कारण कोरोना का डटकर सामना किया और अब लोगो की मदद कर रहे है।

पंकज पँचाल ने बताया कि अब ट्रस्ट वॉलिंटियर्स के माध्यम से गाँव-गाँव जाकर ऐसे लोगो को चयनित करेगा जो गरीब के और जरूरी दवा का सेवन नही कर पा रहे। उनको दवा उपलब्ध करवाई जाएगी साथ ही जरुरी मदद भी ट्रस्ट के माध्यम से की जाएगी। पंकज बताते है कि दूसरी लहर में ट्रस्ट को लगातार 31 दिन हो चुके है और 32वे दिन ट्रस्ट द्वारा गाँव बचेगा तो देश बचेगा मुहिम का आगाज किया जा रहा है जिसमे पहले चरण में ट्रस्ट ब्लॉक नकुड़,रामपुर व सरसावा में जरूरी दवा का वितरण गरीब जरूरतमन्दों के लिये करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन