नई दिल्ली: साल भर भगवान शिव के भक्त श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का इतंजार करते हैं। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस साल भी कांवड़ यात्रा नहीं होगी। उत्तराखंड सरकार ने अधिकारिक घोषणा करते हुए कहा है कि कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए हम इस साल की कांवड़ यात्र को भी रद्द कर रहे हैं। लगातार ये दूसरा साल है, जब महामारी की वजह कांवड़ यात्रा रद्द की गई है। वार्षिक तीर्थयात्रा 25 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त 2021 को समाप्त होने वाली थी। कांवरिया अपने-अपने क्षेत्रों में शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए गंगा नदी से पानी ले जाने के लिए हरिद्वार में जुटते हैं। हालांकि उत्तराखंड के अलावा भी बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी कांवड़ यात्रा निकाली जाती है, लेकिन फिलहाल इन राज्यों की ओर से कांवड़ यात्रा को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए इस साल की कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। इसके लिए आधिकारिक आदेश एक-दो दिन में जारी हो जाएगा।