नई दिल्ली: आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के शीर्ष कमांडर मुदस्सिर पंडित को सेना ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुदस्सिर 3 पुलिसकर्मियों, 2 काउंसलर, 2 आम लोगों की हत्या में शामिल था, उसे सोपोर एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। सोपोर एनकाउंटर में अभी तक कुल 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। इलाके में सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बता दें कि यह एनकाउंटर सोपोर के गुंड ब्राथ इलाके में चल रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने जिस आतंकी को ढेर किया है उसमे से एक उसकी पहचान असर उर्फ अब्दुल्ला के तौर पर हुई है जोकि पाकिस्तान का निवासी है और नॉर्थ कश्मीर में 2018 से सक्रिय है।
पुलिस ने बताया कि यह एनकाउंटर रविवार देर रात को शुरू हुआ था, एनकाउंटर में भारतीय सेना के जवान, जम्मू कश्मीर पुलिस के सुरक्षाकर्मी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। बता दें कि 12 जून को सोपोर में आतकी हमले के बाद सुरक्षाकर्मी लगातार पूरे इलाके में ऑपरेशन चला रहे हैं। लश्कर के आतंकियों ने जिस तरह के कई हमलों को पिछले दिनों अंजाम दिया था, उसकी हर किसी ने आलोचना की थी। सभी राजनीतिक दलों ने लश्कर के हमले की आलोचना की थी। डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दिलबाग सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल वसीम और शौकत की आतंकी हमले में मौत हो थी। इस आतंकी हमले में स्थानीय बाजार में दुकान लगाने वाले तीन लोगों को गोली लगी थी, जिसमे से दो की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए इस आतंकी हमले की निंदा की थी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था, मैं आम नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों पर इस आतंकी हमले की निंदा करता हूं। जिन परिवारों ने अपनो को इस हमले में खोया है उनके प्रति मैं संवेदना जाहिर करता हूं। जो लोग इस हमले में घायल हुए हैं उनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं। इस हमले को अंजाम देने वाले मानवता के दुश्मन हैं और इस कायरतापूर्ण हरकत का जवाब जरूर दिया जाएगा।