IPS नवनीत सिकेरा ने शेयर की द‍िल छू लेने वाली तस्‍वीर, ल‍िखा- तीर भी है चलाना है और परिंदे को भी बचाना

लखनऊ: सोशल मीडिया पर सबसे अधिक एक्टिव रहने वाले आईपीएस अधिकारियों में से एक नवनीत सिकेरा की पोस्ट ने एक बार फिर हर किसी का दिल जीत लिया। नवनीत स‍िकेरा ने अपने फेसबुक पर एक महिला पुलिस अधि‍कारी की तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में महिला पुलिस अधि‍कारी सड़क क‍िनारे बैठे एक लाचार बुजुर्ग को अपने ट‍िफ‍िन का खाना देती हुईं नजर आ रही हैं। आईपीएस ने महिला पुलिस अधि‍कारी के इस नेक कार्य की सराहना की है। कोरोना वायरस महामारी ने लाखों लोगों की जिंदगी छीन ली। कहीं पर‍िवार खत्‍म हो गए तो कहीं बच्‍चे अनाथ हो गए। लॉकडाउन की वजह स काम ठप हुआ, धंधा बंद हुआ और रोज कमाई करके खाने वाले दो वक्‍त की रोटी के ल‍िए भी मोहताज हो गए। इस दौरान अपनी जान की परवाह क‍िए ब‍िना क‍िसी योद्धा की तरह अगर कोई मैदान में डटा है तो वह पुल‍िसकर्मी, डॉक्‍टर्स और हेल्‍थ वर्कर्स हैं। यही हो लोग हैं जो हर तरीके से हर वक्‍त लोगों की मदद में जुटे हैं।

आईपीएस नवनीत स‍िकेरा ने अपने फेसबुक पेज पर मह‍िला पुलिस अधि‍कारी की तस्‍वीर शेयर की है। कैप्‍शन में ल‍िखा, ”मत पूछो पुलिस पर क्या गुजरती है हुजूर, तीर भी है चलाना है और परिंदे को भी बचाना।। (अपना ही टिफिन देती एक महिला पुलिस अधिकारी )।” इस तस्‍वीर में स्‍कूटी सवार महिला पुलिस अधि‍कारी सड़क किनारे बैठे लाचार बुजुर्ग को अपने ट‍िफिन का खाना दे रही हैं। आईपीएस पंकज नैन ने भी यह तस्‍वीर शेयर की है। उन्‍होंने कैप्‍शन में ल‍िखा है, ”क‍िसी का दर्द म‍िल सके तो ले उधार, जीना इसी का नाम है।”
आईपीएस नवनीत स‍िकेरा सोशल मीड‍िया पर एक्‍ट‍िव रहते हैं। प‍िछले द‍िनों उन्‍होंने अपने फेसबुक पेज पर जमीन पर बैठे युवा सब इंस्‍पेक्‍टर की तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा, ”वृद्ध महिला ने कुर्सी पर बैठने से मना कर दिया तो वर्दी होने का गुरुर नहीं बल्कि वर्दी का मान बढ़ा दिया अम्मा के साथ खुद भी जमीन पर बैठकर इस पुलिस अधिकारी ने.. मेरा व्यक्तिगत साधुवाद इस युवा सब इंस्पेक्टर को, ईश्वर ने चाहा तो मुलाकात होगी कभी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन