मुंबई: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले टीवी एक्टर करण मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। सोमवार रात निशा ने करण मेहरा के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद करण को अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि कुछ घंटों बाद उन्हें बेल मिल गई और उसके बाद करण ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ‘मैं बेकसूर हूं, मैंने निशा को नहीं मारा, बल्कि उसने खुद अपना सिर दीवार पर फोड़ा था, वो एक बाइपोलर इंसान है, उसने मुझे फंसाने के लिए ये सब काम किया है।’
जिसका बाद चोटिल निशा मीडिया के सामने आईं और उन्होंने जो कुछ भी कहा, वो काफी हैरान कर देने वाला है। बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक निशा ने कहा कि ‘मैंने सिर्फ करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।वो भी तब, जब पानी सिर से ऊपर हो गया है। मैं इतने सालों से अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रही थी।मैं एक बेटे की मां हूं, मेरे उठाया कोई कदम मेरे बेटे के ऊपर असर डालेगा इसलिए इतने दिनों से मैं चुप थी और सबकुछ सह रही थी।’
निशा ने आगे कहा कि ‘करण और मेरे बीच दिक्कतें काफी समय से चल रही हैं क्योंकि करण का किसी और महिला से अफेयर चल रहा है, मेरे पास इसके पुख्ता सबूत भी हैं। मैं अभी तक शांत थी क्योंकि मुझे पता है कि एक एक्टर के लिए उसकी इमेज क्या मायने रखती है, वो मेरे बच्चे का बाप है लेकिन अब उसने हद पार कर दी है। वो बच्चे की जिम्मेदारी उठाने को भी तैयार नहीं है। जब मैंने इसका विरोध किया तो वो मारपीट पर उतर आया और मंडे को उसने जब मुझे मारा तो मुझे पुलिस की मदद लेनी पड़ी।’
बता दें कि निशा रावल को सिर में चोट लगी है, उनकी सिर से खून निकलती हुई तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। निशा के मुताबिक करण ने उनका सिर दीवार पर पटक दिया था, जिससे उन्हें चोट लगी और उन्हें टांके लगवाने पड़े। निशा ने आगे कहा कि ‘मैंने करण से प्यार किया था और आज भी करती हूं, मेरे लिए उसके खिलाफ एक्शन लेना आसान नहीं था, वो हर बार गलती करने के बाद मुझसे माफी मांग लेता था लेकिन जब उसने सोमवार को मुझे जानवरों की तरह मारा तो मैंने सोचा कि अब मुझे सच बोलना ही होगा और उसका अत्याचार सहकर चुप नहीं रह सकती हूं।’
निशा ने कहा कि ‘वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं। मैंने वो टैक्सट मैसेज भी देखे हैं, जो कि उसने उस लड़की को भेजे थे। मैंने इसके बाद भी करण के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया और उससे साफतौर पर कहा कि अगर वो हमारे रिश्ते को खत्म करना चाहता है तो खत्म कर दे, तो वो राजी हो गया।’
‘मेरी शादी में दिक्कतें चल रही है इस बारे में मेरे घरवालों को भी हाल ही में पता चला है। मैं इतने दिन सिर्फ कोशिश कर रही थी कि मैं अपनी शादी को बचा लूं लेकिन मैं फेल हो गई। मैंने उससे कहा था कि हम शांति से अलग हो जाते हैं । हमने साथ में एक एलिमनी की रकम भी तय की थी। मैं पिछले एक महीने से अपने पैरेंटस के घर रह रही हूं और नौकरी की तलाश कर रही हूं।’