नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर स्वास्थ्य संबंधी हिंसा के खिलाफ एक व्यापक, समान और प्रभावी कानून को मंजूरी देने का अनुरोध किया है।आईएमए ने अपने पत्र में कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में स्वस्थ्य संबंधि हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं और व्यापक हो गई हैं और खूंखार लोग चिकित्सा पद्धति के लिए खतरा बन गए हैं।’
आपको बता दें कि कल असम के होजई जिले में लोगों के एक समूह द्वारा एक कोरोना मरीज की मौत के बाद एक डॉक्टर पर हमला किए जाने के बाद आईएमए ने यह कदम उठाया है।
आईएमए ने आगे लिखा कि जब पूरी चिकित्सा बिरादरी आपके साथ खड़ी है और महामारी से लड़ने का अथक प्रयास कर रही है, फिर भी उसे स्वास्थ्य संबंधी हिंसा जैसे गंभीर खतरे का सामना करना पड़ रहा है। देश भर में स्वास्थ्य संबंधी हिंसा की कई घटनाएं हो रही हैं। गौरलतब है कोरोना काल में और इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जब मरीज की मृत्यु होने पर उसके परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की है। कोरोना काल में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं।