देहरादून: भारी बारिश, भूस्खलन और जलभराव से उत्तराखंड में इन दिनों आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी, नाले उफान पर हैं और लोग जान को हथेली पर रखकर नदी को पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो राजधानी देहरादून से सामने आया है। जिसमें कुछ लोग जान जोखिम में डालकर एक अस्थायी पुल को पार करने की कोशिश कर रहे हैं, वह भी पानी के तेज बहाव के बीच। यह वीडियो देहरादून से लगभग 50 किलोमीटर दूर विकासनगर के साहिया के समीप कोठा तालसी छानी से सामने आया है। यहां ग्रामीण उफनती अमलावा नदी को जान जोखिम में डालकर पार कर रहे है, जहां जरा सी चूक होते ही जान तक जा सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बारिश की वजह से अमलावा नदी उफान पर है और कुछ ग्रामीण वहीं फंस गए हैं। बाद में ये ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इस नदीं पर बने अस्थायी पुल को ह्यूमन चेन बनाकर बड़ी मशक्कत के बाद पार करते दिख रहे हैं।
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने संवेदनशील स्थानों में भूस्खलन, चट्टान खिसकने व सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की चेतावनी देते हुए यात्रा के समय भरपूर एहतियात बरतने की सलाह दी है। 15 जुलाई को टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 15 के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
वहीं, हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण कई जगह जलभराव भी हो गया है। तो सुबह से हो रही बारिश के चलते उत्तरकाशी जिले के लोहारी नाग पाला में भूस्खलन हो गया। मलबा आने के कारण गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है। उधर, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन के कारण स्वांला के पास बंद हो गया है। एनएच पर धौन के पास मलबे में एक कार भी फंस गई है।