चंडीगढ़: देश-दुनिया में आज योग दिवस मनाया जा रहा है। कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए हरियाणा में बहुत-सी जगहों पर योग कार्यक्रम हो रहे हैं। आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी योग किया। इसके लिए खट्टर राजधानी चंडीगढ़ के ही एक ग्राउंड पर पहुंचे। जहां उन्होंने योग आयोग का गठन करने के बारे में भी जानकारी दी। खट्टर ने कहा कि, सरकार राज्य के एक हजार गांवों में योग व व्यायामशालाएं स्थापित कराएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हरियाणा के अब तक 550 गांवों में योग-शालाएं स्थापित हो चुकी हैं। वहां सब जगह योग का शिक्षण-प्रशिक्षण देने के लिए 1000 योग शिक्षक और 22 योग कोच भर्ती करने के पद भी सृजित हो गए हैं। बहुत जल्द उनकी नियुक्ति भी हो जाएगी। साथ ही अब बाकी गांवों में भी योग-शालाएं का काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर संपूर्ण विश्व में योग दिवस मनाया जाना शुरू हुआ। हमारे यहां योग को बढ़ावा मिले, इसलिए हरियाणा में हमने योग आयोग का गठन किया।” मुख्यमंत्री के अलावा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व अंबाला के डीसी समेत कई अधिकारी भी अपने क्षेत्रों में हो रहे कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। राज्य के अंबाला में लोगों के लिए 30 करोड़ के खर्चे से सुभाष पार्क तैयार कराया गया है। हालांकि, आज अंतरराष्ट्रीय याेग दिवस पर यहां 50 रजिस्टर्ड लाेग ही योगा करने आए। एक अधिकारी ने बताया कि, सुभाष पार्क के नजदीक योगशाला में भी कार्यक्रम हो रहे हैं। वहां मुख्य हाॅल में 100 साधकों के साथ योग करने की सुविधा है।
हालांकि, अभी कोरोना के चलते हॉल में केवल 30 लोगों को ही योग करने की अनुमति दी गई है। इसके लिए आयुष विभाग ने रजिस्ट्रेशन कराए। वैसे पता चला है कि, उक्त योगशाला में 800 से ज्यादा सदस्य रजिस्टर्ड हैं, जो कि लॉकडाउन से पहले अलग-अलग शिफ्टों में योग-अभ्यास कर रहे थे।