टोहाना: हरियाणा में फतेहाबाद जिला स्थित टोहाना थाने से आखिरकार 2 किसानों की रिहाई हो गई है। बीते 1 जून को सत्तारूढ़ जजपा के विधायक देवेंद्र बबली का विरोध करने पर काफी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्त में लिया गया था। किसान संगठनों के प्रदर्शन के चलते ज्यादातर प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया गया, हालांकि दो को पुलिस ने हमले के आरोप में जेल ही भेज दिया। इसी को लेकर हफ्तेभर से किसान संगठनों का पुलिस-प्रशासन से तनाव व्याप्त था। अभी भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया,”दोनों किसान अब जेल से छूट जाएंगे, उन्हें आज रिहा कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन से हमारी बातचीत हुई और हमने टोहाना थाने का घेराव नहीं करने का फैसला किया है। एक और व्यक्ति अभी भी जेल में है, उसे रिहा करने के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ बैठक चल रही है।”
टोहाना के विधायक बबली ने कहा, ”मुझ पर हमला कराया गया था। उसके बाद पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई की। उस रोज की घटना के बाद प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था, उन्हें छोड़ दिया गया। यदि किसानों की भावनाएं आहत हुई हों तो माफी भी मांगी। हम किसानों के हक में काम करते हैं।’ वहीं, प्रदर्शनकारियों की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “किसान अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं, क्योंकि यह मामला अदालत के दायरे में है। इस प्रकरण में पुलिस ने अपना काम किया।”