प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया अपने घर, इसके बाद जो हुआ…

यूपी के कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के गांव भठही बाबू में शुक्रवार को प्रेमिका के घर आत्तिजनक हालत में प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने धर दबोचा। पहले प्रेमी की पिटाई की, फिर दोनों के परिजनों को बुलाकर मंदिर में शादी करा दी। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।


भठही बाबू निवासी एक युवक का गांव की ही रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की रात प्रेमिका के घर में दोनों थे। ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। दोनों के आपत्तिजनक अवस्था में मिलने पर ग्रामीणों ने पहले प्रेमी की पिटाई की फिर परिजनों को बुलाया। बाद में माता-पिता व संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में गांव में स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई।

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की रात में प्रेमी लड़की से मिलने उसके घर आ गया था। इस दौरान इसकी भनक लड़की की मां को लगी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीण पहुंच गए। शादी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को अपने अभिरक्षा में थाने ले जाकर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Aaj ka Rashifal | आज का राशिफल 24 मार्च 2023 | दिन शुक्रवार । मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। Horoscope Today March 24, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | आज का राशिफल 23 मार्च 2023 | दिन गुरुवार । मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। Horoscope Today March 23, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces.