आज से यूपी के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का होगा वैक्‍सीनेशन

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार से यूपी के 23 और जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अभी तक 18 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्‍सीनेशन चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अब इसे अन्य जिलों में भी बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार से प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय वाले जिलों में 18-44 वर्ष की आयु वालों का टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बस्ती, विंध्याचल धाम, आजमगढ़, देवीपाटन और चित्रकूटधाम मंडल में भी सोमवार से टीके लगाए जाएं।

यूपी में ‘कोरोना कर्फ्यू’ का बड़ा असर द‍िखाई दे रहा है। संक्रमण के नए मामलों में रोज तेजी से ग‍िरावट दर्ज की जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में प‍िछले 24 घंटों में कोरोना के 10,682 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 311 लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 24,837 है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्‍ट‍िव मामलों की संख्‍या 1,63,003 हो गई है।

उत्‍तर प्रदेश में सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। अब पूरे प्रदेश में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि, इस दौरान पहले की तरह आवश्यक सेवाओं में ढील रहेगी। बीते 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में 2 लाख 67 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई हैं, जिसमें 10 हजार से कुछ ज्यादा मामले ही सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 10,682 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 24,837 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।

राजधानी लखनऊ में रविवार को 525 संक्रमित पाए गए, जबकि 20 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। वहीं, 1944 संक्रमित स्वस्थ हुए। एक दिन पहले शनिवार को भी 617 लोग ही संक्रमित हुए थे, जबकि 12 मरीजों की मौत हुई थी। लगातार स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या बढ़ने से अब सक्रिय मरीज 11045 रह गए हैं। जबकि चार हफ्ते पहले तक सक्रिय मरीजों की संख्या लखनऊ में 60 हजार के करीब पहुंच चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन