सहारनपुर।saharanpur news : कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव गंगदासपुर जट्ट में पूर्व प्रधान ने गृहक्लेश के चलते स्वंय को गोली मारकर आत्महत्या करली। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार देर रात गांव गंगदासपुर जट में अचानक गोली की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में लोग घरों से बाहर निकले तो पूर्व प्रधान धर्मेंद्र के घर से रोने की आवाजे सुनकर वह घर की ओर दौड़ पड़े। जहां प्रधान का शव खून से लथपथ पड़ा था और उसके बराबर में ही एक तंमचा पड़ा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
रात दो बजे कोतवाली प्रभारी पुलिस के साथ गांव पहुंचे और शव का पंचनामा कर अल-सुबह ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी ने बताया कि धर्मेंद्र शराब के नशे में रहता था। इसी बात को लेकर उसकी परिजनों के साथ अनबन रहने लगी थी। जिसके पिछले कई दिनों से घर में गृहक्लेश के चलते मानसिक रुप से परेशान था। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा पड़ा मिला है। जिसके चलते उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज किया गया है।