बकरीद ईद पर खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए आमना शरीफ के शरारा सूट से लें आइडिया

नई दिल्ली: ईद उल अजहा यानी बकरीद या बकरा ईद बेहद खास त्योहार है। ईद के इस खास मौके पर महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं। ईद के लिए दिन खूबसूरत लुक के लिए आप टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ से फैशन आइडिया ले सकती हैं। आमना शरीफ ईद पर ट्रेडिशनल और फैशनेबल आउटफिट कैरी करती हैं। चलिए देखते हैं आमना शरीफ के बेस्ट ईद लुक जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

बकरा ईद के दौरान काफी गर्मी होती है। गर्मियों में ब्राइट कलर पहनने से ज्यादा गर्मी लगती हैं। गर्मी में स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के लिए आप आमना शरीफ के इस व्हाइट कॉटन शरारा को कैरी कर सकती हैं। आमना शरीफ ने व्हाइट गोल कुर्ती शरारा पहुना हुआ हैं। शरारा पर ग्लोडन लेस लगी हुई है। आमना ने इस आउटफिट के साथ मैचिंग व्हाइट गोल्डन पंजाबी जुत्ती पहनी हुई है। आमना के मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप कैरी किया हुआ हैं। लाइट लिपस्टिक लिपस्टिक और वेवी हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस बेहद खास लग रही हैं। हैवी और लॉग ईयररिंग उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी इस बकरा ईद व्हाइट आउटफिट कैरी कर दिखें सबसे खूबसूरत।

आमना शरीफ बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। आमना वेस्टर्न आउटफिट से लेकर इंडियन आउटफिट के बेहद खास अंदाज में कैरी करती हैं। आमना का ये लुक ईद के लिए एकदम परफेक्ट हैं। लाइट पीच कलर के शरारा सूट में एक्ट्रेस बेहद कमाल की लग रही हैं। आमना ने शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती पहनी हुई है। उनके शरारा पर सिल्वर लेस और स्टोन वर्क उनके आउटफिट में चार चांद लग रहा है। आमना शरीफ ने पीच कलर के शरारा सूट के साथ लाइट मेकअप कैरी किया हुआ है। लाइट पिंक लिपस्टिक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शरारा के साथ एक्ट्रेस ने हैवी ईयररिंग पहने हुए है।

इन दिनों स्पैगेटी स्लीव शरारा और गरारा आउटफिट काफी ट्रेंड में बना हुआ हैं। ईद पर स्टाइलिश लुक के लिए आमना शरीफ के इस लुक को कैरी कर सकती हैं। आमना शरीफ पीच कलर स्पैगेटी गरारा में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आमना ने फ्लोरल प्रिंट गरारा के साथ लाइट मेकअप कैरी किया हुआ हैं। आमना शरीफ ने इस आउटफिट के साथ हैवी झुमके पहने हुए हैं। हैवी सिल्वर झुमके में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन