राजौरी: जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के एक सरपंच के घर के बाहर बीती देर रात (शनिवार 05 जून) विस्फोट हुआ। पुलिस मामले की जांच में लगी है। बताया जा रहा है कि विस्फोट कम तीव्रता वाला था। हालांकि फिलहाल किसी के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। एसएसपी राजौरी ने इस बात की जानकारी दी है। एसएसपी राजौरी ने कहा है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट महिला सरपंच के घर के बाहर हुआ है। सरपंच ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।
घटना राजौरी जिले के अंद्रेला गांव की है। अधिकारियों के मुताबिक इस रहस्यमय विस्फोट ने घर की दीवार और पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर निशान छोड़े है। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी राजौरी, शीमा नबी ने बताया, “ऐसा लगता है कि कुछ चीजें उड़ गई हैं लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है।