सहारनपुर। साहित्यकार एवं पर्यावरण के सजग प्रहरी डाॅ.वीरेन्द्र आज़म ने एक नयी पहल करते हुए अपने उन मित्रों की स्मृति में पौधे लगाये हैं जिनकी हाल ही में कोरोना से मृत्यु हो गयी थी और उस समय वे उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर नहीं जा सके थे।
साहित्यकार डाॅ. वीरेन्द्र आजम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने उन अभिन्न मित्रों की स्मृति में गमलों में पौधे लगाये हैं जिनका हाल ही में कोराना के कारण आकस्मिक निधन हो गया था। उन्होंने प्रख्यात गीतकार राजेन्द्र राजन, सुप्रसिद्ध रंगकर्मी विजेश जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता के पी सैनी, प्रख्यात उद्यमी सुनील कपूर, व अपने काॅलेज समय के मित्र अजय शर्मा की स्मृति में पौधारोपण किया। जोशी का निधन कैंसर से बाकि सब का निधन कोरोना से हुआ है।
वीरेन्द्र आज़म का कहना है कि पौधों के रुप में मेरे मित्र हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मैं जब जब उन पौधों को सिंचिंत करुंगा तो मुझे लगेगा कि मैं उनसे बतिया रहा हूं, जब भी उन पर फूल आयेंगे मुझे लगेगा वे मेरे साथ मुस्करा रहे है। निश्चय ही उनकी यादे मेरे आस पास बनी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उनका अपना कोई छिन गया है और वे उसकी यादों को साथ रखना चाहते है तो उसकी स्मृति में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे उसी तरह सिंचिंत व पोषित करें जैसे घर के अपने सदस्य को स्नेह, सम्मान देते थे। वीरेन्द्र आजम की इस पहल को लोगों ने सराहते हुए इसे अनुकरणीय बताया है।
