कोरोना पाबंदियों के उल्लंघन के बाद बंद किया गया दिल्ली का सदर बाजार

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचाई थी। इससे दिल्ली भी अछूता नहीं रहा। अचानक नए मरीजों और मौतों का आंकड़ा डराने वाला बढ़ गया था, जिसके बाद राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाते हुए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया। हालांकि अब कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में फिर से छूट का दायरा बढ़ा दिया है, जिसके तहत बाजार से लेकर सभी चीजें अब खुलने लगी है, लेकिन इस ढील के बाद लोगों की लापरवाही बढ़ने लगी है, जो तीसरी लहर को एक खुला निमंत्रण है। दिल्ली में जहां भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है, उन जगहों और बाजार इलाकों में अब नकेल कसी जा रही है। एक बार फिर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सदर बाजार को मंगलवार तक बंद रखने का आदेश दिया है।

दरअसल दिल्ली के बाजारों ने बढ़ती लापरवाही के बाद दो मेन मार्केट लाजपत नगर और रुई मंडी को पिछले हफ्ते बंद करने के लिए कहा गया था, क्योंकि इन क्षेत्रों में भीड़भाड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन देखा गया था। वहीं एक बार फिर सदर बाजार का इलाका मंगलवार तक बंद रहेगा। बारा टूटी चौक से कुतुब रोड तक बाजार का हिस्सा बंद रखने के आदेश 10 जुलाई को जारी किए गए थे, जो 13 जुलाई को रात 10 बजे तक बंद रहेगा। अपने आदेश में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने कहा कि दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों और यहां तक ​​कि ग्राहकों को भी शनिवार को कोविड-19 पाबंदियों की धज्जियां उड़ाते हुए पाया गया। अधिकारी ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ेगा, जो खतरनाक हो सकता है। डीएम ने आगे बताया कि सदर बाजार इलाके को बंद करने का कदम वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल और कड़ी कार्रवाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन