Delhi Weather: ना तपन-ना लू, जून में भी ‘ठंडी’ है दिल्ली, राजधानी के बदले मिजाज से वैज्ञानिक भी हैरान

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच मौसम के बदले मिजाज ने भारतीयों को परेशान कर दिया है। कभी गर्मी-कभी बारिश से मौसम वैज्ञानिक भी काफी हैरान है। फिलहाल देश में ‘मानसून सीजन’ स्टार्ट हो चुका है। गुरुवार को मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से केरल और उसके आस-पास के राज्यों में बारिश का दौर भी जारी है। तो वहीं इसी बीच वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाली बात कही है।

मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि जो आसार हैं, उससे तो यही लगता है कि इस बार दिल्‍ली में ‘हीटवेव’ देखने को नहीं मिलेगी और अगर ऐसा हुआ तो दिल्‍ली में गर्मी का यह पहला सीजन होगा जिसमें एक दिन भी ‘लू’ न चले, हालांकि मार्च में ही मौसम विभाग ने कहा था कि इस साल प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है और अप्रैल और मई के पहले हफ्ते में ये बात सही भी लगी थी लेकिन बैक टू बैक आए चक्रवातों की वजह से इस बार दिल्ली के मौसम में आश्चर्यजनक रूप से परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

आईएमडी ने कहा कि हर साल मई-जून में दिल्ली में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिलता है। तपती दिल्ली का सामना करना आसान नहीं होता है लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है। दिल्ली गर्मी में भी ठंडी ही नजर आ रही है। मालूम हो कि 1 मार्च और 3 जून के बीच दिल्‍ली में एक दिन भी ‘लू’ नहीं चली है।

IMD के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि ‘ऐसा मौसम अचरज में डाल रहा है। जहां इस महीने में दिल्ली 48-50 डिग्री पर तपती है, वहां इस बार वो काफी ठंडी है। फिलहाल हमें जून महीने का इंतजार करना होगा, तब ही मालूम चलेगा कि मई-जून में दिल्ली कितनी ठंडी रही है।’ मालूम हो कि जून के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में मानसून दस्तक देगा, तब तक राजधानी में प्री-मानसून गतिविधियां जारी रहेंगी।

मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली , यूपी, कर्नाटक, आंध्रा, केरल में कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका है, आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में इस हफ्ते मौसम सुहाना ही रहने वाला है, उसने कहा है कि आज से लेकर अगले दो दिनों तक राजधानी में जमकर बादल बरस सकते हैं। तो वहीं बिहार, हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में भी तेज वर्षा के आसार हैं तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में ‘येलो अलर्ट’ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन