नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना का प्रकोप काफी कम हो गया है, इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक करने का ऐलान कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम हफ्तेदर हफ्ते जनता और विशेषज्ञों की सलाह के मुताबिक दिल्ली में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने का काम करेंगे और हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम कोरोना के केस को वापस दिल्ली में बढ़ने ना दें।
सीएम ने कहा कि राजधानी में कोरोना के केसों में काफी कमी आई है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 1.5% हो गई है और कोरोना के करीब 1100 नए केस सामने आए हैं। इसलिए कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्लीवासियों की पूरी मेहनत शामिल है, उन्हीं की वजह से दिल्ली में कोरोना के मरीज कम हुए हैं। इसलिए अब राजधानी धीरे-धीरे अनलॉक के लिए रेडी हो गई है और इसी वजह से कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को मंडे सुबह से खोल दिया जाएगा।