नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज मानसून ने दस्तक दी है, झमझाम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर लगातार बरसात के कारण सड़कें जलमग्न और रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई है। इस वक्त एनएच-9 और अक्षरधाम पर लंबा ट्रैफिक जमा लगा हुआ है तो वहीं आज सुबह से सफदरजंग में 2.5 एमएम, आयानगर में 1.3 एमएम, पालम में 2.4 एमएम बारिश हो गई है।
आईएमडी ने इससे पहले तीन दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। आईएमडी ने कहा है कि अगले दो घंटो में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, जफरपुर, द्वारका, पालम, आयानगर, डेरामंडी,मानेसर, बल्लभगढ़, गोहाना, सोनीपत, रोहतक (हरियाणा) खेकरा (यूपी) में भी बादल बरसने के आसार हैं।
अगले 5 दिन दिल्ली में तापमान निम्नलिखित रहने का अनुमान
14 जुलाई- अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा
15 जुलाई- अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा
16 जुलाई- अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा
17 जुलाई- अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा
18 जुलाई- अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा
आईएमडी के मुताबिक आज से लेकर अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाण, चंडीगढ़ , कोंकण क्षेत्र, गोवा, गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका है और इस वजह से इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून हिंद-अरब सागर की ओर से भारत के साउथ-वेस्ट कोस्ट पर आनी वाली हवाओं को कहते हैं जो भारत में बरसात कराती हैं। ये ऐसी मौसमी पवन होती हैं, जो दक्षिणी एशिया क्षेत्र में जून से सितंबर तक, केवल 4 महीने एक्टिव रहती हैं। हाइड्रोलोजी में मानसून का मतलब है- ऐसी हवा जो बारिश कराए।