दिल्ली-NCR को झेलनी पड़ेगी उमस भरी गर्मी लेकिन 12 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसून के मेघ बरस रहे हैं और लगातार हो रही बारिश के कारण कई प्रांतों में तो बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है लेकिन दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान अभी भी मानसून का इंतजार हो रहा है, पछुआ हवाओं की वजह से इन जगहों पर मानसून लेट हो गया है, उम्मीद जातई जा रही रही है कि इन राज्यों में मानसून जुलाई के पहले हफ्ते में दस्तक देगा, लेकिन तब तक इन राज्यों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा।

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि बिहार के अररिया, सुपौल, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में आज भारी बारिश की आशंका बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, गुजरात, मध्‍य प्रदेश में पारा बढ़ेगा और हो सकता है कि कहीं-कहीं तापमान चालीस डिग्री के के पार भी चला जाए।

12 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि आज से लेकर अगले तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, कर्नाटक, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान, अंडमान -निकोबार , लक्षद्वीप, तमिलनाडु और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है तो वहीं उत्तराखंड-हिमाचल में तेज बारिश के आसार हैं, हालांकि उत्तराखंड में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है लेकिन फिर भी आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने के आसार नजर आ रहे हैं।

वैसे आईएमडी का कहना है कि दिल्ली वालों को मानसून की बारिश जुलाई में देखने को मिलेगी लेकिन इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में गर्मी देखने को मिलेगी। हालांकि बीच-बीच में प्री-मानसून गतिविधियां दिल्ली को प्रभावित करती रहेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली 20 से 30 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

जबकि स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है तो वहीं केरल में तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि यूपी, एमपी और बिहार में बरसात तेज हो सकती है और कहीं-कहीं-बिजली चमक सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन