नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘यास’ ने आज झारखंड में दस्तक दे दी है। इस वक्त वहां के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान ने बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। इस तफान के कारण अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से तीन ओडिशा से और एक बंगाल से हैं। इस तूफान की वजह से काफी आर्थिक क्षति हुई है। चक्रवात ‘यास’ की वजह से भद्रक जिले के धामरा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो वहीं समु्द्र का पानी कई गांवों में घुस गया है। तो वहीं ओडिशा में प्रभावित इलाकों से डेढ़ लाख लोग शिफ्ट किए गए हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के 11 और ओडिशा के 9 जिलों के लिए भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है और इस वजह से उसने यहां रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा है कि हावड़ा, हुगली नॉर्थ और दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। गौरतलब है कि ‘यास’ के कारण बंगाल में 3 लाख मकानों को नुकसान पहुंचा है। सीएम ममता शुक्रवार को पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण एवं उत्तर 24 परगना के इलाकों का दौरा करने वाली हैं।
भारतीय नौसेना की ओर से रेस्कूय ऑप्रेशन जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मालूम हो कि ‘यास’ ने 75 किमी की रफ्तार से झारखंड में एंट्री की है और अनुमान है कि ये आज 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से आगे बढ़ेगा। झारखंड में आज और कल भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं।
बिहार, हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में भी तेज वर्षा के आसार हैं तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने आम जन से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ और गाजीपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है।
तो वहीं, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में हल्की से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। जबकि कुछ स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं दिल्ली,हरियाणा, चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। धूल भरी आंधी की रफ्तार 25 से 30 किमी प्रतिघंटा हो सकती है।