सहारनपुर। कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सहारनपुर में भी कोरोना वायरस के केस निकल रहे है। ऐसे में कोविड पीड़ितों की सहायता के लिए सहारनपुर जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। फिलहाल हेल्पलाइन के 6 नंबर जारी किए गए हैं। ताकि पीड़ित एक लाइन बीजी होने पर दूसरे नंबर पर कॉल कर सके।
डिप्टी कलेक्टर एवं एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि जनपदवासी कोरोना से घबराएं नहीं। उन्होने कहा कि किसी भी जानकारी एवं सहायता के लिए जनपद के एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर किसी भी समय संपर्क कर सकते है।
श्री संजीव कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर के हेल्पलाइन नम्बर 01322723971, 01322723344, 01322723345, 01322720888, 9389793202 एवं 9456002230 पर किसी भी समय सम्पर्क कर अपनी समस्या अथवा जानकारी से अवगत करा सकते हैं।