सहारनपुर। नगर निगम कोरोना कफर्यू के बीच अत्यधिक जरुरतमंद लोगों को एक बार फिर भोजन पहुंचाने की शुरुआत करेगा। लेकिन इस बार केवल उन्हीं लोगों को ये भोजन पहुंचाया जायेगा जो निगम के कंट्रोल रुम पर अपनी समस्या बताते हुए भोजन प्राप्त करना चाहेंगे। निगम द्वारा ये व्यवस्था सरसावा स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के सहयोग से एक हजार भोजन पैकेट के साथ शुरु की जायेगी।
राधा स्वामी सत्संग आश्रम के सहयोग से होगी शुरुआत
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना कफर््यू के बीच अनेक लोग ऐसे है जो भोजन की समस्या से जूझ रहे हैं तथा कुछ ऐसे भी लोग है जो हर तरह से सक्षम है लेकिन घर में सभी सदस्यों के कोरोना पीड़ित हो जाने के कारण भोजन बनाने का संकट उनके समक्ष पैदा हो गया है। ऐसे लोग भूखे न रहें, और उन्हें समय से भोजन उपलब्ध हो जाए, इसके लिए नगर निगम मंगलवार से ऐसे लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम शुरु करेगा। नगरायुक्त ने बताया कि सरसावा स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के सहयोग से यह व्यवस्था शुरु की जायेगी।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रुम पर सुबह भोजन के लिए आने वाली पुकार पर जरुरतमंदों को दोपहर का भोजन पहुंचाया जायेगा। फिलहाल ये सेवा एक हजार भोजन पैकेट से शुरु की जायेगी। इस कार्य के लिए दो गाड़ियों की व्यवस्था करते हुए 15 सदस्यों की एक टीम बनायी गयी है, जो लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जरुरतमंद लोग निगम के कंट्रोल रुम नंबर 8477008057 और लैंडलाईन नंबर 0132-2648112 पर फोन कर भोजन के बारे में बता सकते है।