Coronavirus: महाराष्ट्र में आए 39,923 नए मामले, हुईं 373 मौतें, UP-दिल्ली में कम हुए Cases

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर जिस तरह से लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है वो काफी चिंताजनक है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन संक्रमण से मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,26,098 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण से 3,890 लोगों की मौत हो गई।

अगर बात करें देश की राजधानी दिल्ली की, तो यहां पिछले 24 घंटे में 8506 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 289 लोगों की मौतें हुईं हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 13,80,981 मामले पाए जा चुके हैं, जिसमें से 71,794 मामले सक्रिय हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक दिन में राज्य में कोरोना के 15,747 मामले दर्ज किए गए है। वहीं इस महामारी से 312 लोगों ने अपनी जाने गंवा दी हैं। जबकि 26179 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के अभी तक कुल 1,93,815 मामले सक्रिय हैं।

कोरोना संक्रमण से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है। देश में सबसे ज्यादा केसेज महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले घंटे में यहां कोरोना के 39,923 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वही 695 मौतें हुई हैं। जबकि 53,249 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के कुल 53,09,215 मामले पाए जा चुके है, जिसमें से 5,19,254 मामले सक्रिय हैं।

महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक महामारी के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां 24 घंटों में 41,779 नए कोरोना के मामले, 35,879 रिकवर केसेज और 373 मौतें हुई हैं। कर्नाटक में संक्रमण के कुल 21,30,267 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें से 5,98,605 अभी भी सक्रिय हैं।

वही तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के31,892 नए केस सामने आए हैं। संक्रमण से 288 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं राज्य में 20,037 लोग रिकवर हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल 15,31,377 मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन