श्रीनिवास बीवी से पूछताछ पर भड़की कांग्रेस, पूछा- क्या BJP और RSS दफ्तर पर भी रेड करेगी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: कोरोना काल में लोगों की मदद को लेकर शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से दिल्ली पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर कांग्रेस का पारा चढ़ गया। इसको लेकर पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या इस मामले में दिल्ली पुलिस भाजपा और आरएसएस के दफ्तरों में भी छापेमारी करेगी?

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राज धर्म की बजाए रेड (छापेमारी) धर्म निभा रही है। दिल्ली पुलिस के दावों पर कि वह दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर ऐसा कर रही है, सुरजेवाला ने कहा कि, ‘क्या पुलिस अब बीजेपी और आरएसएस के दफ्तरों में भी छापा मारेगी? अब वह कह रहे हैं कि हम गैर-कांग्रेसियों से भी पूछताछ कर रहे हैं।’

बताया जा रहा है कि कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस ने उनसे पूछा की लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं कहां से आईं। पुलिस द्वारा यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी तो नहीं हो रही।

वहीं, पुलिस पूछताछ के बाद श्रीनिवास ने मीडिया के सामने कहा कि हमने उनसे सभी जानकारी साझा की, हमारे पास छिपाने को कुछ भी नहीं है। हम लोगों की मदद करना जारी रखेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि श्रीनिवास को केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मोदी और शाह के शासन में पुलिस का गलत इस्तेमाल हो रहा है। हम गांधीजी के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं और हमारी पार्टी का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन