नई दिल्ली: दिल्ली में इंडिया गेट के आसपास निर्माण कार्य से संबंधित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट जारी रहेगा। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के इंडिया गेट के आस-पास निर्माण रोकने के निर्देश की मांग करने वाली आदेश में दखल देने से इनकार करते हुए इससे संबंधित याचिकाओं को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में इंडिया गेट के आसपास निर्माण रोकने के निर्देश की मांग करने वाली याचिकाओं को चुनौती देने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने से आज इनकार कर दिया।
बता दें कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां इसको प्रोजेक्ट को रुकवाने की मांग कर रहे है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत दिल्ली में प्रस्तावित नया संसद भवन और नए आवासीय परिसर का निर्माण होनाा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आवास के अलावा कार्यालय भवन और मंत्रालयों का निर्माण होना है।
पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को इस प्राजेक्ट की आधारशिला रखी थी। इस प्रोजेक्ट के तहत पुनर्विकास परियोजना में एक नए संसद भवन का निर्माण प्रस्तावित है। सेंट्रल सचिवालय निर्माण के अलावा इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक तीन किमी लंबे राजपथ में कुछ परिवर्तन इस प्रोजेक्ट के तहत किए जाने हैं। सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को संग्रहालय में बदल दिया जाएगा और इनके स्थान पर नए भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई परिवर्तन किए जाएंगे।