कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हो गया। वाराणसी से मोहनिया की तरफ आ रही कार पुलिया के नीचे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। इसके चलते कार में सवार पांच दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। देर रात हुए हादसे के बाद परिजन और पुलिस पूरी पात कार सवारों को ढूंढती रही लेकिन कुछ भी नहीं पता चला। वहीं मंगलवार की सुबह पानी में पलटी कार को देखकर सभी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल और सूरज सहित 6 दोस्त पिछले 8 जुलाई को घूमने के लिए वाराणसी और लेह-लद्दाख निकले थे। वहां से सभी लोग घूम कर ट्रेन से 19 जुलाई को दोपहर में दो बजे वाराणसी पहुंचे। तीन दोस्त वाराणसी में ही रुक गए और एक बस से मोहनिया चला आया। दो दोस्त राहुल और सूरज वाराणसी में शॉपिंग कर अपने तीन दोस्तों के साथ कार से ही घर निकल गए।
सोमवार की देर शाम को 8 बजे वह सभी वाराणसी से निकल गए। देर रात दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई और वह बगल के पानी भरे गड्ढे में पलट गई। गाड़ी में सवार राहुल सूरज सहित 5 दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 4 मृतक कैमूर जिले के मोहनिया और एक भभुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। पांचों के परिजनों की बात 9 बजे के बाद से किसी से भी नहीं हो पाई तो फिर उनके द्वारा दुर्गावती और मोहनिया थाने को सूचना दी। पुलिस और परिजन पांचों को रात भर खोजते रहे, लेकिन कहीं भी उनका कैमूर जिले में पता नहीं चला।
