लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर लगातार जारी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष सोमवार को दो दिन के दौरे पर एक बार फिर लखनऊ पहुंचे हैं। एक महीने में बीएल संतोष का यह दूसरा लखनऊ दौरा होगा, जिसमें वह आगामी चुनावों के लिए कार्यक्रमों की रणनीति बनाएंगे। इसके पहले बीएल संतोष 31 मई से 2 जून तक मैराथन बैठकें कर पार्टी आलकमान को यूपी की रिपोर्ट सौंप चुके हैं।
बीएल संतोष का एक ही महीने में दूसरी बार राजधानी लखनऊ पहुंचना अलग-अलग तरह की चर्चाओं को हवा दे रहा है। बीएल संतोष की इससे पहले लखनऊ में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद दो दिनों के दिल्ली दौरे पर गए थे। दिल्ली में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के एक बार फिर लखनऊ पहुंचे हैं। उनके इस दौरे को कई मायनों में अहम माना जा रहा है। हांलाकि पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि बीएल संतोष पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करके पार्टी की तरफ से प्रारंम्भ किए पोस्ट कोविड सेंटर, टीककरण जनजागरण अभियान और अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा कर मार्गदर्शन करेंगे।