भाजपा पार्षद ने बंद कराया सैकड़ों दलित परिवारों का पानी !

सहारनपुर। चंद लोगों को पेयजल का लाभ पहुंचाने के लिए नगर निगम के एक पार्षद ने सैकड़ों दलित परिवारों का पानी बंद करा दिया। पिछले पांच छह दिन से ये दलित परिवार पीने के पानी के लिए परेशान हैं। हालात यह है कि अब ये दलित परिवार नगर निगम और संबंधित पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना रहे हैं।

मामला नगर निगम के वार्ड 14 शारदा नगर उत्तरी का है। इस वार्ड में शिवपुरी कालोनी में अधिकांश दलित परिवार निवास करते हैं। शिवपुरी कालोनी के बाहर से गुजर रही पाइप लाइन से शिवपुरी कालोनी और शारदानगर के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई होती थी। करीब पांच छह दिन पहले नगर निगम के दो तीन कर्मचारी आए और ​अचानक पानी की सड़क की खुदाई करके पानी की पाइप लाइन को बीच से काट दिया तथा करीब दस फीट लंबा पाइप जोड़कर इस लाइन को दूसरी पाइप लाइन से कनेक्ट कर दिया।

वह स्थल जहां पर पानी की लाइन को काटकर दूसरी लाइन जोड़ी गई

हालांकि इस दौरान जिन लोगों के बाहर से यह लाइन काटी जा रही थी उन्होंने इसका विरोध भी किया। शिवपुरी कालोनी की पाइप लाइन से दूसरी लाइन कनेक्ट होने के बाद से शिवपुरी कालोनी वासियों को पानी मिलना बंद हो गया। कारण शिवपुरी कालोनी की पाइप लाइन उंचाई पर है और इस जिस लाइन से इसे कनेक्ट किया गया है, वह करीब छह फीट ढलान पर है। इसी वजह से शिवपुरी की पाइप लाइन में आने वाला सारा पानी ढलान होने के कारण बह कर दूसरी लाइन में जा रहा है।

करीब छह दिन से शिवपुरी कालोनी में रहने वाले सैकड़ों दलित परिवार पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। कालोनी के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद के आवास पर जाकर की तो आरोप है कि पार्षद ने क्षेत्र के लोगों से बात करना भी गंवारा नहीं समझा।
उधर, पार्षद कुशल पठानिया से इस संबंध में जब मोबाइल फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि इस बाबत नगर निगम के मिस्त्री को कम्पलेन लिखवा रखी है। सोमवार की सुबह नगर निगम के मिस्त्री आकर देखेंगे कि पानी कहां रुक रहा है। जल्द ही इस समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन