नई दिल्ली: बॉलीवुड की ‘धड़कन’ गर्ल शिल्पा शेट्टी आज 46वां जन्मदिन बना रही हैं। फिल्म ‘बाजीगर’ से फिल्मी सफर शुरू करने वाली शिल्पा के लिए उम्र केवल नंबर ही है। लोगों के लिए फिटनेस आईकॉन शिल्पा शेट्टी के जीवन में ‘R’ का खासा महत्व है, इस बात का खुलासा इंडिया टीवी के मशहूर शो ‘आप की अदालत’ में हुआ था। जहां शिल्पा ने हंसते हुए स्वीकारा था कि जब-जब उनकी जिंदगी में ‘R’ आया तब-तब उनकी लाइफ में चार्म आया।
आपको बता दें कि ‘R’ का मतलब रिएलिटी शो, रिचर्ड गेयर, राज कुंद्रा और राजस्थान रॉयल्स से है। मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी को लोकप्रियता डच रियालिटी शो ‘बिग ब्रदर 5’ जीतने पर मिली थी। जिसमें अभिनेता रिचर्ड गेयर के ‘चुंबन कांड’ ने शिल्पा शेट्टी को बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक चर्चा में ला दिया था।
तो वहीं राज कुंद्रा उनके पति हैं और राजस्थान रॉयल्स उनकी आईपीएल टीम का नाम है, जिसके कोओनर उनके पति हैं। हालांकि बाद में शो के होस्ट रजत शर्मा ने उनसे कहा था कि इसलिए आज कल शायद आप ‘रामायण’ पढ़ रही हैं, जिस पर शिल्पा ने हंसते हुए ‘हां’ कहा था। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली शिल्पा शेट्टी जमकर योग और वर्कआउट करती हैं और एक नियमित दिनचर्या को पालन करती हैं। इसी वजह से शिल्पा 46 की उम्र में भी 16 की नजर आती हैं। वो एक्टिंग के अलावा भरतनाट्यम में भी पारंगत हैं।
शादी के बाद से शिल्पा ने फिल्मों से ब्रेक लिया था और परिवार के साथ ही समय बीता रही हैं, हालांकि वो बहुत सारे रियलिटी शोज में बतौर जज बनकर सामने आ चुकी हैं। वो दो बच्चों की मां हैं। उनके बड़े बेटे विवान की उम्र 8 साल की है। कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं शिल्पा को फिटनेस आईकान कहा जाता है, वो राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं।1993 में ‘बाजीगर’ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर शुरुआत वाली शिल्पा ने हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में कई फिल्में की हैं। धड़कन’ (2000), ‘रिश्ते’ (2002) और ‘फिर मिलेंगे’ (2004) जैसी फिल्मों में उनके रोल को खूब सराहा गया।