कोरोना के मामलो में 88 दिन बाद सबसे बड़ी गिरावट, 24 घंटों में मिले 53256 नए केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 88 दिनों में सबसे कम मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53,256 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 78,190 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, वहीं 1422 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से मृत्यु हो गई है। देश में अभी तक कोरोना से संक्रमित लोगों की बात करें तो यह संख्या 2,99,35,221 पहुंच गई है, जबकि अभी तक कोरोना से ठीक होकर 2,88,44,199 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की बात करें तो 3,88,135 लोगों की मृत्यु हो गई है। देश में फिलहाल 7,02,887 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। अच्छी बात यह है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण अहम हथियार है और इसकी रफ्तार लगातार बढ़ाने की कोशिश हो रही है। देश में अभी तक कोरोना की 28,00,36,898 डोज दी जा चुकी है।

कोरोना से रिकवरी रेट की बात करें तो लगातार 39वें दिन रिकवरी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है। अभी तक देश के 39 करोड़ से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। पिछले 24 घंटो में 14 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमे पॉजिटिवटी रेट तकरीबन 3 फीसदी है। कोरोना से देश में मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि ठीक होने की दर 96 फीसदी से अधिक है। सक्रिय मामलों में भी तीन फीसदी की गिरावट आई है। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित सक्रिय लोगों की बात करें तो भारत इस मामले में तीसरे स्थान पर है। जबकि अभी तक कुल संक्रमित लोगों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। कोरोना से सबसे अधिक मौत अमेरिका, ब्राजील और भारत में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Aaj ka Rashifal | आज का राशिफल 23 मार्च 2023 | दिन गुरुवार । मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। Horoscope Today March 23, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | आज का राशिफल 22 मार्च 2023 | दिन बुधवार । मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। Horoscope Today March 22, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces.