कोरोना के मामलों में 118 दिन बाद सबसे बड़ी गिरावट, 24 घंटों में मिले 31443 नए केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 31443 नए मामले सामने आए हैं जोकि पिछले 118 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है, देश में अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 97.28 फीसदी है। फिलहाल देश में कोरोना के 431315 कोरोना के एक्टिव केस हैं जोकि पिछले 109 दिन में सबसे कम आंकड़े पर पहुंच गया है।

कोरोना से पिछले 24 घंटों में 49007 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में अब कुल संक्रमित मामलों में से एक्टिव मामले 1.40 फीसदी हैं। साप्ताहित संक्रमण की रफ्तार में भी कमी आई है और यह 5 फीसदी से नीचे 2.28 फीसदी है। दैनिक मामले भी 3 फीसदी से कम 1.81 फीसदी हैं, लगातार 22वें दिन दैनिक मामले 3 फीसदी से कम हैं। वहीं देश में लगातार कोरोना टेस्टिंग को बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। अभी तक देश में 43.40 करोड़ कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है। कोरोना टीकाकरण की बात करें तो देश में अभी प्रदेशों तक कोरोना वैक्सीन की 39.46 करोड़ डोज पहुंचाई जा चुकी है और उनके पास अभी भी 1.91 करोड़ डोज उपलब्ध हैं। अभी तक देश में कोरोना की कुल 375538390 कोरोना की डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है वहीं जिस तरह से पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है उसके लेकर खुद प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और हालात की समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन