भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। प्रदेश के छतरपुर में करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा बिजावर इलाके के महुआ झाला गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने रह थे। इस दौरान करंट की चपेट में आने से सभी 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं इस हादसे को लेकर बिजावर एसडीपीओ सीताराम अवस्या ने बताया कि परिवार के 6 लोगों शौचालय के टैंक का कुछ काम कर रहे थे, इस दौरान करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग टैंक से पानी निकालने के लिए लाइट लगा रहे थे। इस दौरान पानी निकालते समय एक व्यक्ति को करंट लगा। उसे बचाने की कोशिश में एक-एक करके छह लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि छतरपुर में अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मृतकों की पहचान लक्ष्मण, शंकर, मिलन, नरेंद्र, रामप्रसाद और विजय के रूप में हुई है। वहीं हादसे की जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बिजावर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।