बस्ती: खबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से है, यहां स्वास्थ्य विभाग की भयंकर लापरवाही को उजागर करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा है कि कोरोना जांच के लिए पहुंची टीम बिना सैम्पल लिए ही कोरोना टेस्ट किट को तोड़कर पैक कर रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि दिखाया जा सके कि टेस्टिंग का टारगेट पूरा हो गया।
हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद बस्ती जिले की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये मामला बस्ती जिले के महरीपुर गांव का है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को महरीपुर गांव में कोरोना टेस्ट के लिए भेज गया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम की बड़ी लापरवाही का वीडिया सामने आया है। जिसमें टीम मेंबर्स आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट को बिना सैंपल कलेक्ट ही पैक करते दिखाई दिए।
वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि बस्ती जिले के महरीपुर गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी कोरोना जांच कराने आया है। वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उससे फॉर्म तो भरवाया, लेकिन उसका कोविड सैंपल कलेक्ट नहीं किया और सैंपल के बगैर ही आरटीपीसीआर टेस्ट स्टिक को पैक कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र का यह वीडियो बीते सोमवार यानी 31 मई का बताया जा रहा है।
वहीं, मामले की जानकारी होने के बाद डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं उनकी पहचान एलटी पद पर तैनात नितेश और वार्ड बॉय हसन के रूप में हुई है। डीएम सौम्या अग्रवाल ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही, संविदा समाप्त करने का सीएमओ को निर्देश दिया है।