नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेल के दाम बढ़ने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने मंगलवार (13 जुलाई) को ट्वीट कर कहा, ‘खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे’।” राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ देश में बढ़े हुए तेल के दामों की एक खबर भी शेयर की है। इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि देश में तेल के दाम बढ़ने से खाना-पीना महंगा हो गया है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर जून में 5.15 फीसदी तक पहुंच गई थी। राहुल गांधी अक्सर महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर ट्वीट के माध्यम से निशाना साधते रहते हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर ट्वीट किया था। राहुल गांधी ने कहा था, ”आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पे चलती हो या डीजल पे, मोदी सरकार टैक्स वसूली पे चलती है!”
बता दें कि खाद्य तेलों के दाम पिछले 6 महीने में 40 से 50 रुपये बढ़े हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों में बढ़े हुए रिफाइंड ऑयल के दामों में 10 रुपये की गिरावट आई है। तेल के दाम बढ़ने से खाने-पीने में इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम बढ़ गए हैं। जनवरी 2021 में जहां सरसो तेल 125 रुपये से 135 रुपये प्रति लीटर बिक रहे थे, वर्तमान में सरसो तेल 180-85 रुपये तक हो गया है। रिफाइंड ऑयल 100-120 से बढ़कर 150-160 रुपये हो गए हैं। सरसो तेल और रिफाइंड ऑयल के दाम 50 रुपये तक महंगा हुआ है। खाद्य तेलों के अलावा रसोई गैस के दाम भी बढ़े हुए हैं। जिसका असर खाने की महंगाई पर हुआ है। जनवरी में में घरेलू सिलेंडर 714.50 रुपये थे, जिसकी कीमत अब 855 रुपये हो गई है।