कांग्रेस को एक और झटका TMC में शामिल हो सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा

नई दिल्ली: ‘बिहारी बाबू’ के नाम से मशहूर और अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा जल्द ही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि ममता बनर्जी शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी के टिकट पर राज्यसभा के जरिए संसद में भेज सकती हैं। हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा के पीएम मोदी समर्थित एक ट्वीट को लेकर कयास लगाए गए थे कि वो एक बार फिर से भाजपा का दामन थामेंगे। लेकिन, शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़े सूत्रों ने इन कयासों को खारिज किया है।

पीटीआई की खबर के मुताबिक, जब शत्रुघ्न सिन्हा से उनके टीएमसी में जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन बोले कि राजनीति संभावनाओं की एक कला है। हालांकि, उनके करीबी सूत्रों ने टीएमसी में जाने की खबरों से इनकार नहीं किया। वहीं, टीएमसी से जुड़े कुछ नेताओं ने बताया, ‘शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है। ममता बनर्जी से उनके संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं।’ सूत्रों के मुताबिक, 21 जुलाई के शहीद दिवस समारोह में शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी की सदस्यता ले सकते हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को मिली धमाकेदार जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विपक्ष के एक मजबूत नेता के तौर पर देखा जा रहा है। बंगाल चुनाव में भाजपा की तरफ से जीत के लिए काफी जोर लगाया गया था, लेकिन ममता बनर्जी की लहर के आगे पीएम मोदी और अमित शाह की रणनीति नहीं चल पाई। उसी वक्त से सियासी गलियारों में चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी एक बड़ी भूमिका के साथ उतर सकती हैं। बीते दिनों पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा भी टीएमसी की सदस्यता ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन