नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक और अहम कदम की शुरुआत कर दी है। आज से देश में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस की फ्री वैक्सीन दी जाएगी। हाल ही में 7 जून को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 75 फीसदी वैक्सीन खरीदेगी और 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के फ्री टीकाकरण के लिए इसे राज्य सरकारों को देगी। टीकाकरण अभियान के इस चरह के तहत वैक्सीन लेने के लिए पूर्व-रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। टीकाकरण अभियान को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान निजी अस्पतालों में भी व्यवस्थित तरीके से वैक्सीन का वितरण जारी रहेगा। मेरा विश्वास है कि इस तरीके से प्राइवेट सेक्टर को काफी ऊर्जा मिलेगी और वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ेगी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी।
16 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक घोषित वैक्सीन पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार ने टीका निर्माता कंपनियों से 100 फीसदी वैक्सीन की खरीद खुद की और उन्हें बिना किसी कीमत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान किया। इस वैक्सीन पॉलिसी के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके बाद 1 मई से केंद्र सरकार ने वैक्सीन पॉलिसी में बदलाव किया, जिसके तहत 50 फीसदी टीकों की खरीद केंद्र ने की और बाकी टीके राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशो ने सीधे वैक्सीन निर्माता कंपनी से खरीदे। 21 जून से सरकार ने एक बार फिर अपनी वैक्सीन पॉलिसी में बदलाव किया है, जिसके तहत 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। फ्री वैक्सीन लेने के लिए किसी तरह के प्री-रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है और सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन के बाद टीका लगवाया जा सकता है।