दो दिन के गुजरात दौरे पर अमित शाह, कहा- आज से शुरू हो रहा है कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नया चरण

अहमदाबाद: गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को योग दिवस के मौके पर दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे हैं। अमित शाह अहमदाबाद में तीन कोविड टीकाकरण केंद्रों का दौरा करेंगे, जिसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है। आपको बता दें कि आज से ही देशभर में सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। आज से देशभर में जो टीकाकरण अभियान शुरू होगा वो केंद्र के अंतर्गत ही चलेगा।

दौरे के पहले दिन अमित शाह ने एक टीकाकरण केंद्र का दौरा किया, जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक नया फेज शुरू होने जा रहा है, प्रधानमंत्री ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया था कि 21 जून से 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण होगा, ये टीकाकरण केंद्र सरकार के द्वारा लगाया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि आज से टीकाकरण की रफ्तार को तेज किया जाएगा।

अमित शाह ने इस दौरान लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। उन्होंने कहा, ‘कोरोना के खिलाफ वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है और लोगों को इसके लिए आगे आने चाहिए। इसके साथ ही वैक्सीन की पहली डोज के साथ दूसरी डोज भी समय पर लगवानी चाहिए।’ इस दौरान अमित शाह ने वैष्णो देवी ब्रिज और गांधीनगर-खोदियार पुल का उद्घाटन किया। इस मौके पर अमित शाह के साथ सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन