यामी गौतम के बाद एवलिन शर्मा भी शादी के बंधन में बंधी, तस्वीरें हो रहीं वायरल

मुंबई: एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने शादी कर ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में अपने मंगेतर डॉक्टर तुषान भिंड़ी के साथ शादी की है। ये जवानी है दीवानी और साहो जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एवलिन ने 15 मई को शादी की थी। उन्होंने अब सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी है और तस्वीरें शेयर की हैं। बीते हफ्ते ही एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी शादी की है।

एवलिन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वह ब्राइडल गाउन में दिखाई दे रही हैं और तुषान उनके साथ हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने शादी के बारे में लिखा है। एवलिन और तुषान काफी समय से रिश्ते में हैं। दोनों ने बीते साल 2019 में अक्टूबर में सगाई थी। 2020 में ही दोनों की शादी की योजना थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते उनको शादी टालनी पड़ी। अब एक प्राइवेट सेरेमनी मेंकरीबी लोगों की मौजूदगी में उन्होंने शादी कर ली।

एवलिन शर्मा के पति तुषान भिंडी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और वहां जानेमाने डेंटल सर्जन हैं। शादी के बाद एवलिन भी ऑस्ट्रेलिया में ही रह सकती हैं। सगाई के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सिडनी दुनिया में मेरे फेवरिट शहरों में से एक है और मैं ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट होना पसंद करूंगी, लेकिन मेरा एक घर इंडिया में भी रहेगा। एवलिन शर्मा ने फिल्म ‘फ्रॉम सिडनी विद लव’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘साहो’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘नौटंकी साला’ जैसे फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म में ‘यारियां’ में भी वो नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Aaj ka Rashifal | आज का राशिफल 23 मार्च 2023 | दिन गुरुवार । मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। Horoscope Today March 23, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | आज का राशिफल 22 मार्च 2023 | दिन बुधवार । मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। Horoscope Today March 22, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces.