सहारनपुर। देवबंद ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर सियासी गर्माने लगी है। शुक्रवार को एक बीडीसी सदस्य को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। कार्रवाई कराने को लेकर दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे तो यहां भी उनके बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। जिसको देखते हुए थाने में भारी सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी है।
गांव गुनारसी निवासी नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य शौकीन अंसारी शुक्रवार को घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचा और चार नामजद सहित 15 लोगों पर उसका अपहरण करने व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि दोपहर के समय उसके घर पर आए और हथियारों के बल पर उसका अपहरण करके भायला रोड स्थित एक धर्मकांटे पर ले गए। इस दौरान विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। जिसमें वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उक्त लोगों के चंगुल से छुडाया। वहीं, दूसरे पक्ष के मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी तंजीम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि दोपहर करीब एक बजे वह भायला रोड स्थित अपनी आढ़त पर बैठा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहा शौकीन बाइक स्लीप होने के चलते जमीन पर गिरकर घायल हो गया। आरोप है की इस दौरान पांच नामजद और करीब 25 अज्ञात लोग हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और शौकीन को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगे। रोकने पर फायरिंग भी की गई। जिसमें वह बाल बाल बच गया। तंजीम का आरोप यह भी है की हमलावर आढ़त के गल्ले में रखे करीब 27 हजार रुपये की नकदी भी लूटकर ले गए। वहीं, घटना के बाद जब दोनों पक्ष कार्रवाई कराने को लेकर कोतवाली पहुंचे तो वहां भी उनके बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। जिसकी वजह से कोतवाली परिसार में कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ आरआरएफ के जवानों को मौके बुलाना पड़ा। उधर, कोतवाली प्रभारी का कहना है की दोनों पक्षों की तहरीर मिल गई है। मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। घायल बीडीसी शौकीन को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
