मुंबई: महाराष्ट्र से एक जनरेटर ब्लास्ट की दर्दनाक घटना की जानकारी सामने आई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जो एक ही परिवार के थे। दिल दहला देने वाले इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना बीती रात को हुई है। राज्य में चंद्रपुर के दुर्गापुर में यह जनरेटर ब्लास्ट हुआ। इसकी चपेट में परिवार के सात लोग आ गए। जिनको आनन फानन में पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने परिवार के 6 सदस्यों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पुलिस पहुंच गई। फिलहाल घटना की गहनता से जांच की जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में 44 वर्षीय रमेश लश्करे, 20 वर्षीय अजय लश्करे और नाबालिग लाखन लश्करे, कृष्णा लश्करे, माधुरी लश्करे, पूजा लश्करे शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस 40 वर्षीय दसू लश्करे हादसे में बुरी तरह घायल हुए हैं। अस्पताल में गंभीर हालत में उनका इलाज जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, लाइट जाने के बाद परिवार ने जनरेटर चलाया और सो गए। घर की कोई खिड़की न खुली होने के कारण जनरेटर से निकले जहरीले धुएं से परिवार का दम घुट गया। अस्पताल ले जाने के बावजूद 6 सदस्यों की जान नहीं बचाई जा सकी।