दबंगों ने 5 माह की दलित गर्भवती महिला को जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद में दबंगों ने एक दलित परिवार पर जमकर दबंगई बरसाई। घर में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दबंगों ने लाठी- डंडों से लैस होकर दलित परिवार पर धावा बोल दिया और घर में मौजूद महिलाओं और पुरुषों को जमकर पीटा। जिसमें एक पांच महीने की गर्भवती महिला समेत तीन लोग घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मामला गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के खेमपुरवा डिकसिर गांव का है। यहां पर दबंगों ने एक दलित परिवार पर हमला कर एक गर्भवती महिला को जमकर पीटा। पीड़िता ने बताया कि दोनों परिवारों की महिलाएं शौच के लिए बाहर गई थी। इसी बीच एक पक्ष की महिलाएं दलित परिवार की महिलाओं पर टॉर्च जलाकर परेशान कर रही थी, जिसका विरोध महिलाओं ने किया।

इसी बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर जुबानी विवाद हुआ। बहसबाजी के बाद जब महिलाए घर पहुँची और घर वालों से पूरी घटना बताई तो दबंग परिवार के पुरुषों ने लाठी- ठंडों से दलित परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें गर्भवती महिला के साथ एक 55 वर्षीय महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने इस पूरे मामले पर दलित परिवार की तरफ से दिए गए तहरीर के अनुसार एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही घर में घुसकर पीटने वाले दबंगों की तलाश हेतु पुलिस की टीमें गठित कर दी गयी है इनके द्वारा लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Horoscope Today May 5, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 28 अप्रैल 2023 | दिन शुक्रवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन Horoscope Today April 28, 2023: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 26 अप्रैल 2023 | दिन बुधवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन