नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक आज दिल्ली में हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं। अक्टूबर 2020 में हुई मीटिंग के बाद अब करीब सात महीने के बाद जीएसटी काउंसिल की ये बैठक बुलाई गई है। कोरोना संकट को देखते हुए दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर टैक्स कम करने को लेकर बैठक में फैसला लिया जा सकता है। राज्यों को आर्थिक मदद पर भी जीएसटी काउंसिल निर्णय ले सकती है।
बैठक में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर और कोविड टेस्टिंग किट पर टैक्स में छूट को लेकर चर्चा हो रही है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त मंत्रालय के अफसर,राज्यों के वित्तमंत्री शामिल रहे। बैठक में कोरोना से जुड़ी दवाओं और उपकरण पर लगने वाले टैक्स की दरों पर चर्चा की गई।