नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 1,32,788 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3207 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान कोरोना वायरस के 2,31,456 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। नए केस मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2,83,07,832 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,61,79,085 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बढ़ने की वजह से देश में एक्टिव केस घटकर 17,93,645 पर पहुंच गए हैं। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट 92 फीसदी से ऊपर है। हालांकि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक है। कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 3,35,102 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस की कुल 21,85,46,667 डोज दी जा चुकी हैं।