Ganesh Utsav 2023

गणेश उत्सव पर फैशनेबल और क्लासी दिखना है तो फॉलो करें ये स्टाइलिंग टिप्स

Ganesh Utsav 2023: गणेश उत्सव के मौके ट्रेडिशनल आउटफिट में स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप यहां से भी टिप्स ले सकते हैं. इस तरह आउटफिट में आप बहुत ही अच्छे दिखेंगे.

Ganesh Utsav 2023

गणेश उत्सव देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ये उत्सव 10 दिनों तक चलता है. गणेश उत्सव के दौरान लोग एथिक आउटफिट्स वियर करना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में एथनिक आउटफिट्स के लिए यहां से भी टिप्स ले सकते हैं. इस खास मौके पर ये आउटफिट बहुत ही अच्छे से जाएंगे.

Ganesh Utsav 2023
Ganesh Utsav 2023

आप साड़ी वियर कर सकती हैं. बनारसी, ऑर्गेजा साड़ी और सिल्क जैसी साड़ी इस मौके के लिए एकदम परफेक्ट है. ग्रीन और येलो कलर की साड़ी भी इस मौके के लिए चुन सकती हैं. इस तरह की साड़ी के साथ आप चोकर नेकलेस, हैवी ईयरिंग्स और कड़े वियर कर सकती हैं.

सूट भी वियर कर सकती हैं. इसमें आप कंफर्ट भी रहेंगी. आपको सूट के कई डिजाइन मिल जाएंगे. इसमें अनारकली से लेकर शरारा सूट कई तरह के डिजाइन शामिल हैं. प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टा वियर कर सकती हैं. ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी इस तरह के सूट के साथ बहुत ही अच्छे से जाएगी.

स्कर्ट ड्रेस भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. आप डार्क कलर की स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर की शर्ट भी वियर कर सकती हैं. रेड या फिर ब्लू कलर की स्कर्ट के साथ आप फुल स्लीव्स टॉप पेयर कर सकती हैं.

पुरुष प्रिटेंड कुर्ते के साथ पजामा या फिर जींस भी पेयर कर सकते हैं. आप कुर्ते में शॉर्ट या फिर लॉन्ग स्टाइल चुन सकते हैं. इसके साथ कोल्हापुरी स्लीपर वियर करें. कुर्ता-पजामा के साथ श्रग वियर करें. ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

LikeourFacebookpage to stay updated with entertainment, lifestyle, and fun news.

Follow onGoogle News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *