Prayagraj Violence: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में मास्टरमाइंड की पहचान हो गई है। आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के घर पर बाबा का बुलडोजर चलेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पुलिस की मौजूदगी में देर रात जावेद पंप के घर पर मकान के ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया।
Prayagraj Violence
प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद पंप के घर चस्पा किए गए नोटिस में कहा गया है कि दो मंजिला मकान अवैध तरीके से बनाया गया है और इसका नक्शा, प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया है। माना जा रहा है कि रविवार की दोपहर प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सकता है। प्रयागराज स्थित करेली में जेके आशियाना कॉलोनी में जावेद पंप का आलीशान मकान है।

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड के घर चस्पा नोटिस में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के विपरीत अनाधिकृत रूप से निर्मित भवन सं-39सी/2ए/1. करेली, जे०के० आशियाना थाना की प्रावि प्रयागराज पर प्राधिकरण से अपेक्षित अनुमति प्राप्त किये बिना लगभग (25X60) फिट की साइज में भूतल और प्रथम तल का निर्माण कराया गया है, जिसके लिए आपको कारण बताओ नोटिस अधिनियम 1973 की 27 (1) के अन्तर्गत दिनांक 10.05.2022 को जारी किया गया था, जिसमें सुनवाई की तिथि 24.05.2022 तय की गयी थी।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के आदेश में कहा गया है कि उक्त तिथि को यथासमय आप स्वयं अथवा आपके प्राधिकृत उपस्थित नहीं हुए और न ही कोई अभिलेख प्रस्तुत किये। दिनांक 25.05.2022 को भवन ध्वस्तीकरण हेतु आदेश पारित किए गये थे, जिसका तामिला स्थल पर चस्पा के माध्यम से किया गया था तथा आप से अपेक्षा की गयी थी कि दिनांक 09.06/2022 तक भवन ध्वस्त कर सूचित करें, जोकि आपके द्वारा नहीं किया गया। अतः आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 12.06.2022 को प्रातः 11:00 बजे तक रिक्त/खाली करें जिससे भवन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा सके।
आपको बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को प्रयागराज में हुए पथराव के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप सहित 68 लोगों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जावेद अहमद को पुलिस हिरासत में लिया गया है, और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।