दिल्ली के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5-6 लोग लापता
June 21, 2021
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग की घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को उद्योग नगर इलाके में स्थित एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई। ये घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग की 31 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए तैनात हैं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जानकारी के मुताबिक, आग गोदाम में लगी है। बताया जा रहा है कि गोदाम में 6 मजदूर भी फंसे हुए हैं, जिनका अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। दिल्ली दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने ये जानकारी दी है। आपको बता दें कि पहले आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 24 गाड़ियां पहुंची थी, लेकिन आग का भीषण रूप देख 7 गाड़ियों को बाद में बुलाया गया।