Earthquake : अफगानिस्तान में बुधवार की तड़के आए 6.1 तीव्रता के भूकंप(earthquake in afghanistan) ने भारी तबाही मचाई दी है। अफगानिस्तान डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप से देश के पूर्वी इलाके में 280 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि इतने ही लोग घायल हैं। तालिबान प्रशासन के डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी के चीफ मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि अधिकांश मौतों की पुष्टि पक्तिका प्रांत में हुई, जहां 100 लोग मारे गए और 250 घायल हुए।
Earthquakein afghanistan

उन्होंने कहा कि नंगरहार और खोस्त के पूर्वी प्रांतों (eastern provinces of Nangarhar and Khost) में भी मौतों की सूचना मिली है। अधिकारी मौके पर हैं। अफगानिस्तान में यह भूकंप ऐसे समय में आया है, जब अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान एक गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। दो दशकों के युद्ध के बाद अमेरिकी नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सेना वापस चली गई थी। हालांकि तालिबानी सत्ता के खिलाफ अमेरिका सहित कई सरकारों ने अफगानिस्तान के बैंकिंग सेक्टर पर कई तरह के बैन लगा रखे हैं। अरबों डॉलर के डेवलपमेंट एड (development aid) में कटौती कर दी है।
500 किमी से अधिक दूरी तक भारत तक झटके महसूस हुए
संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण (United States Geological Survey-USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर 51 किमी की गहराई पर आया। तालिबान प्रशासन के नेचुरल डिजास्टर मिनिस्ट्री के चीफ मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि भूकंप से कितना जान-माल का नुकसान हुआ है, इसका पता जानकारी आने के बाद होगा।
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने एक ट्वीट में कहा कि भूकंप के झटके 500 किमी की दूरी तक यानी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में करीब 11.9 करोड़ लोगों ने महसूस किए। पाकिस्तान में नुकसान या मौत की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। जहां तक पाकिस्तान की बात है, तो झटके पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के अलावा पेशावर, लाहौर, कोहाट, मोहमंद, स्वात, बुनेर और पंजाब और केपी के अन्य हिस्सों में झटके महसूस किए गए।
Yashwant Sinha: IAS की नौकरी से राजनीति तक का सफर, 10 खास बातें