Agnipath : केंद्र सरकार की अग्निपथ (Agnipath) योजना को लेकर देशभर में हो रहे विवाद के बाद अब इस योजना को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है। कांग्रेस भी पूरी तरह से युवाओं के समर्थन में सड़क पर उतर आई है और सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की जा रही है। रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित तमाम वरिष्ठ नेता जंतर-मंतर पर अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह पर बैठ गए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए, क्योंकि यह युवाओं के लिए ठीक नहीं है।
Agnipath
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ये जो भी हो रहा है गलत हो रहा है। इस योजना को वापस लेना चाहिए। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि कोविड के बहाने से सरकार ने 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। सरकार सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रही है। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।

अग्निपथ योजना सरकार के लिए मुसीबत बनती जा रही है। देशभर में सरकार की इस योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले पर सियासत भी गर्मा चुकी है। विपक्षी दल सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिस तरह कृषि कानून को वापस लेना पड़ा था उसी तरह अब अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा।’
राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा था, ”8 सालों से लगातार सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना पड़ेगा।”