Agnipath bharti yojana : केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध लगातार जारी है। युवा सड़कों से लेकर रेलवे ट्रेक तक जमे हुए हैं। शुक्रवार को तीसरे दिन भी अलग-अलग जगहों पर तोड़-फोड़, हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आई हैं। बिहार के छपरा में और अब यूपी के बलिया में ट्रेन को आग के हवाले करने की खबर सामने आई है। जिस तरह से अलग-अलग जगहों पर अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध हो रहा है उसे देखते हुए सरकार ने अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए अधिकतम उम्र की सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है। पहले अधिकतम उम्र 21 वर्ष थी।
Agnipath bharti yojana
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं। यहां उपद्रवियों ने 5 बसों में तोड़फोड़ की और रास्ते पर जाम लगाया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया।

बलिया में आज सुबह तकरीबन 5 बजे सैकड़ों लोग लॉरिक स्टेडियम में इकट्ठा हुए और उन्होंने यहां खड़ी बसों में तोड़फोड़ की और रेलवे स्टेशन की ओर चल दिए। बलिया से वाराणसी जाने वाली मेमू ट्रेन और जौनपुर शाहगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में आग लगाने की कोशिश की।
पुलिस ने लाठीचार्ज करके युवकों को खदेड़ दिया और 50 को हिरासत में ले लिया। इससे पहले गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की थी कि कि अग्निपथ योजना जीवन को नया आयाम देगी, इससे आपका भविष्य सुनहरा होगा, आप किसी के बहकावे में ना आएं, अग्निवीरों को पुलिस और अन्य सेवा में प्राथमिकता दी जाएगी।
गुरुवार को 11 जिलों में उग्र प्रदर्शन हुआ था। अलीगढ़, बुलंदशहर, में हालात बेकाबू हो गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं सीतापुर, देवरिया, मेरठ, उन्नाव में भी अग्निपथ योजना का जमकर विरोध हुआ। बलिया में 40-50 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बलिया के पुलिस मुखिया राज करन नैय्यर ने कहा कि हम वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं, प्रदर्शनकारियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि पुलिस बड़े स्तर पर नुकसान को रोकने में सफल रही है। हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
#WATCH| #Agnipath:After gatherings at Ballia RS& stadium, sr police officers&DM talked to &dispersed students. After which,some students attempted to break window pane&set fire to an empty isolated train. Attempts of dousing underway;patrolling at diff areas underway:SP RK Nayyar pic.twitter.com/37t62q8UfV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 17, 2022
#WATCH | Bihar: Protesting against #AgnipathRecruitmentScheme, agitators vandalise Lakhminia Railway Station and block railway tracks here. pic.twitter.com/H7BHAm8UIg
— ANI (@ANI) June 17, 2022
बिहार के में आक्रोशित छात्रो ने लक्खीसराय रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमने प्रदर्शनकारी हमे वीडियो शूट करने से रोक रहे थे, इन लोगों ने हमारा फोन भी छीन लिया। 4-5 कोच में आग लगी है, ट्रेन में से यात्री किसी तरह से पहले ही बाहर निकल गए।
प्रदर्शन के चलते नेशनल हाइवे 2 जोकि दिल्ली और कोलकाता को जोड़ता है उसे बिहार में बंद कर दिया गया है। यूपी के बलिया में भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने आज सुबह रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल किया। वॉशिंगपिट में खड़ी ट्रेन को युवाओं ने आग के हवाल कर दिया।
फिरोजाबाद में भी आज सुबह से अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हरियाणा के पलवल जिले में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद यहां एसएमएस सेवा और इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए ठप कर दिया गया। सरकार की ओर से